Top Ads

Basic Translation - 03, 04

 



BASIC TRANSLATION – L03.

ऐसे वाक्य जिसमें क्रिया (Verb) के बाद तो हूँ, तो है, तो हो इत्यादि लगा रहे तो ऐसे वाक्य से पता चलता है कि वर्त्तमान काल में क्रिया पर जोर दिया जा रहा है। अतः इसका अनुवाद इस नियम से करें :

Syntax: Subject + do/does + V¹+ 0

Do का प्रयोग: I, We, They, You, and plural के साथ

Does का प्रयोग: He, She, It, One name (III P.S.N.) के साथ

E.g.: मैं पढ़ता तो हूँ। I do read.

वह यहाँ आती तो है। She does come here.

राजू उपन्यास खरीदता तो है। Raju does buy a novel.

सचिन छक्का मारता तो है। Sachin does score six runs.

 

BASIC TRANSLATION – L04. 


ऐसे वाक्य जिसमें क्रिया के अंत में तो था, तो थी, तो थे लगा हो तो वैसे वाक्य से पता चलता है कि पूर्व के क्रिया को जोरदार बनाया गया है। अतः इसका अनुवाद इस नियम से करें :

Syntax: Subject + did+V1+O {did का प्रयोग सभी Subject के साथ करें} E.g.: राम तम्बाकू खाता तो था । Ram did chew tobacco.

सीता यहाँ बैठती तो थी। Sita did sit here.

राधा तुमसे नफरत करती तो थी। Radha did hate you.

आप मुझे पढ़ाते तो थे। You did teach me.

Note: Structure Style (3) एवं (4) का Negative या Interrogative नहीं बनावें क्योंकि जोरदार वाक्य अपने मूल रूप में ही होते हैं।


 PRACTISE SET OF BASIC TRANSLATION – E03. AND E04.


वह शराब पीता (Drink wine) तो था। राजू सिगरेट पीता (Smoke cigarette) तो था। वह गुटखा खाती (Chew Gutkha) तो थी। राधा तबला बजाती (Play on the tabla) तो थी। वह रंगमंच पर नाचती तो थी। आप हमें अंग्रेजी सिखाते (Teach) तो थे। वह सुबह में उद्यान (Park) में टहलती तो थी। रोगी (Patient) समय पर (In time) दवा खाता (Take medicine) तो है। गदहे रेंकते (Bray) तो हैं। घोड़े हिनहिनाते (Neigh) तो है। राजू कसम खाता (Take oath, Swear) तो है। आप दोपहर को टी.वी. देखते (Watch T.V.) तो है। राजेश यहाँ रहता (Live) तो है।


Previous Page                                       Next Page

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!